हजारीबाग, जुलाई 12 -- इचाक प्रतिनिधि इचाक से खैरा गांव तक 19 किमी लंबी सड़क के घटिया निर्माण की पोल पहली बारिश में खुलने लगी है। बरसात से पहले बनी सड़क पानी पड़ने के बाद खराब होने लगी है। कुर्सियां नदी पर बनी पुल के पास सड़क का पहुंच पथ पुल से एक फीट नीचे दब चुका है जिस पर बड़े वाहनों को पार करना खतरा से खाली नहीं है। ग्रामीणों ने सड़क की दयनीय स्थिति देखी, तो आसपास पत्थरों का घेरा डालकर लोगों को दुर्घटना से बचाने का अस्थायी प्रयास किया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क वर्षों से निर्माण की बाट जोह रहा था। सड़क निर्माण शुरू होने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य के दौरान ही ठेकेदार को खराब क्वालिटी और लापरवाही को लेकर ध्यान दिलाया था। ठेकेदार ने मनमानी करते हुए जल्दबाजी में सड़क निर्माण पूरा कर दिया। नतीजा यह हुआ ...