सीतापुर, नवम्बर 17 -- डीएम ने खैराबाद सीएचसी का किया निरीक्षण, एएनएम को कारण बताओ नोटिस, स्टाफ नर्सों को दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने काम में लापरवाही बरतने पर सीएचसी अधीक्षक को नोटिस जारी कर दी। उधर, बीपीएम और बैम का 15 दिनों का वेतन काटने के निर्देश दिये। वहीं, बिना कारण मरीजों को रेफर करने वाली एएनएम को भी नोटिस जारी की। साथ ही रजिस्टर मेंटेन न होने पर दो स्टाफ नर्स को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। जिलाधिकारी की कार्यवाही से पूरे स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में हड़कंप मच गया है। खैराबाद सीएचसी पहुंचने पर जिलाधिकारी को बीपीएम अनुज कुमार अनुपस्थित मिले। ऐसे में उन्होंने उनका 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। व...