सीतापुर, अगस्त 21 -- सीतापुर (खैराबाद), संवाददाता। खैराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मासूमपुर में एक इंटर कालेज में साइकिल से जा रही छात्रा से गन्ने के खेत में खींचकर दुराचार करने का प्रयास किया गया। छात्रा के चीख पुकार मचाने पर दोनों आरोपी मौके पर छात्रा को छोड़कर फरार हो गए। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एक गांव की 14 वर्षीय छात्रा बुधवार सुबह साइकिल से थाना खैराबाद क्षेत्र के मासूमपुर ग्राम स्थित एक इंटर कालेज में जा रही थी। तभी रास्ते में खाना खैराबाद के ग्राम अढावल खुर्द के निकट कीचड़ में फिसल गई। पीड़िता के पिता ने बताया कि जब उसकी पुत्री सरकारी हैंडपंप पर अपनी ड्रेस के कपड़े साफ कर रही थी। तभी ग्राम गुजरा निवासी करन पुत्र सीताराम बुरी नीयत से मेरी पुत्री को जबरन छेड़छाड़ करते हुए गन्ने के खेत...