गिरडीह, नवम्बर 7 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के सिंगदाहा-कुबरीडीह स्थित बाबा रुप नारायण दास सार्वजनिक गोशाला समिति के तत्वावधान में आयोजित नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला बुधवार शाम में संपन्न हुआ। यह फाइनल मैच अंदाज स्पोर्टिंग क्लब खैराबाद और गोमो की टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन अंततः खैराबाद की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 03 गोल से मुकाबला जीतकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं गोमो की टीम उपविजेता रही। बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम, ज़िप सदस्य अनूप पांडेय, समाजसेवी रजनीश वर्मा और मुखिया हेमंती देवी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि धनंजय राम ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि फुटबॉल खेल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह शारीरिक व मानसिक विकास का ...