रामगढ़, नवम्बर 30 -- गोला, निज प्रतिनिधि। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में जिले की विभिन्न समस्या पर हर रोज प्रमुखता से प्रकाशित हो रहे बोले रामगढ़ का सकारात्मक असर लगातार दिख रहा है। हिन्दुस्तान ने 30 अक्टूबर के अंक में गोविंदपुर गांव के खैराजारा व मसरीबेड़ा टोले की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसमें जंगल से होकर झूरझाड़ के बीच पगडंडीनूमा रास्ते से ग्रामीणों को हो रही परेशानियों को प्रमुखता से उठाया। खबर छपने के बाद शनिवार को पगडंडीनूमा रास्ते पर पक्कीकरण सड़क बनना शुरु हो गया। बता दें कि जंगल के समीप बसे खैराजारा व मसरीबेड़ा टोला के लगभग 30 परिवार लगभग ढाई सौ ग्रामीण मौलिक सुविधाओं से वंचित है। सड़क, सफाई, स्वास्थ्य, पेयजल, रोजगार व अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए यहां के लोग तरस रहे हैं। टोला के रास्तों, गलियों व नालों की स्थ...