बोकारो, सितम्बर 3 -- कसमार प्रखंड के खैराचातर पंचायत में मंगलवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 12 एकड़ जमीन पर गड्ढा खोदो अभियान की शुरुआत कर पौधरोपण किया गया। इस दौरान स्थानीय मुखिया विजय कुमार जायसवाल व पंचायत सचिव भुवनेश्वर तुरी ने पौधरोपण की शुरुआत करते हुए अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। मुखिया विजय जायसवाल ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना मनरेगा की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें धरती को हरा भरा करने के साथ बागवानी फसलों के उत्पादन से किसान और लाभुक आत्मनिर्भर होंगे। मौके पर उपमुखिया अनिल कपरदार, मेघनाथ महतो, सुजीत कुमार राय, लखी देवी, गंगा देवी, चारुबाला देवी, मनीषा कुमारी सिंह, इंदु देवी, सोनाराम मांझी, विवेक शर्मा, सपन राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...