बोकारो, मई 22 -- कसमार प्रखंड के खैराचातर में आयोजित तीन दिवसीय अखंड श्रीहरि कीर्तन बुधवार को कुंज भंग के साथ संपन्न हो गया। मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान राधे कृष्ण के जयकारे लगे तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी हुआ। इससे पहले मंगलवार की देर शाम को पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो भी मंदिर पहुंचे तथा मत्था टेककर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए डॉ लंबोदर ने कहा कि हिंदू धर्म के हरिकीर्तन का काफी महत्व है। प्राचीनकाल से हरिकीर्तन की परंपरा चली आ रही है। इससे मानसिक शांति मिलती है। मालूम हो कि कीर्तन दल में पश्चिम बंगाल के मुरलीधर गोस्वामी (पैदाडीह), मंटू महतो (हरटांग), पशुपति सिंह (बांसगढ़) एवं नित्यानंद दास (रानीचिड़का) का कीर्तन दल शामिल था। जबकि, आसनबनी के पंडित गोउर गोस्वामी ...