बोकारो, जनवरी 15 -- कसमार प्रखंड के प्रमुख नियोति कुमारी के चाचा ससुर व खैराचातर के समाजसेवी सेवानिवृत्त कोल इंडिया कर्मी यादव चंद्र दे (72 वर्षीय) का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में परिजन, ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उनके आवास पर पहुंचे और अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया जाता है कि यादव चंद्र दे 12 साल पूर्व कोल इंडिया के वीणा प्रोजेक्ट नोर्थ उत्तर प्रदेश से सेवानिवृत्त होने के बाद से खैराचातर गांव में रहकर सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। स्व यादव चंद्र दे का इकलौता पुत्र घनश्याम दे हैदराबाद में एनएमडीसी में एजीएम के पद पर कार्यरत हैं। उनका दाह-संस्कार गुरूवार को विदाहा नदी में किया गया। उनके निधन पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेन्द्र...