बोकारो, दिसम्बर 9 -- झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) द्वारा आयोजित सीजीएल-2023 परीक्षा के सोमवार को घोषित परिणाम में कसमार प्रखंड के खैराचातर निवासी सुधीर चंद्र राय के पौत्र तथा समाजसेवी राजेश कुमार राय के पुत्र ऋषभ कुमार राय का चयन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद के लिए हुआ है। परिणाम सामने आते ही परिवार और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। घर पर बधाइयों का तांता लगा रहा और लोगों ने मिठाइयां बांटकर उत्साह व्यक्त किया। ऋषभ बचपन से ही शिक्षा और अनुशासन के प्रति गंभीर रहे हैं। अपनी अटूट मेहनत, लगन और निरंतर अध्ययन के बल पर उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा के सभी चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अपनी सफलता पर ऋषभ ने कहा कि यह उपलब्धि मेरी कड़ी मेहनत के साथ-साथ माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद व सहयोग की देन है। आगे जनता की ईमा...