बोकारो, जून 30 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड के खैराचातर पंचायत भवन में रविवार को किशोरियों एवं युवा महिलाओं को जीवन कौशल एवं कानूनी सहायता पर सहयोगिनी संस्था की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान घरेलू हिंसा, मानव तस्करी बाल विवाह, पोक्सो एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस, फोस्टर केयर, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न एवं मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान बेरमो कोर्ट की अधिवक्ता कल्याणी ने बताया कि महिलाओं के हित में कई प्रकार के कानून है, जिसे हमें जानना बेहद जरूरी है। सबसे पहले तो हमारे संविधान में जो मौलिक अधिकार दिए गए हैं। जिसमें समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार सहित 6 मूलभूत अधिकार है। हमारे मौलिक अधिकार का हनन होने पर हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटिशन दे सकते ...