बगहा, अगस्त 31 -- रामनगर। बाघ के हमले में मारे गए मथुरा महतो के परिजनों को वन विभाग के स्तर पर शनिवार को मुआवजा राशि प्रदान कर दी गई है। गोवर्धना के रेंजर सत्यम कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मथुरा महतो की पत्नी को दस लाख रुपये के मुआवजा राशि का चेक दिया गया है। इसमें 25000 रुपए अंतिम संस्कार के समय दिए गए थे। जबकि 9 लाख 75 हजार रुपए का चेक स्व. मथुरा महतो के पत्नी को प्रदान कर दिया गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। उल्लेखनीय हैं कि बीते 11 अगस्त को खेत में काम करने के दौरान बाघ ने मथुरा महतो पर हमला कर दिया था। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...