गढ़वा, अप्रैल 27 -- केतार, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत प्रखंड के खैरवा गांव स्थित सोन नदी से जलापूर्ति योजना का लाभ अभी तक लोगों को नहीं मिल रहा है। यहां से जिलांतर्गत सभी प्रखंडों में पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाने की योजना प्रस्तावित है। सोन नदी हर घर नल से पानी पहुंचाने की योजना अधर में लटकी हुई है। साथ ही बड़े पाइप को रखने के लिए बनाए गए ब्रिज में भी दरार आ गया है। पानी की आपूर्ति शुरू नहीं होने के कारण लोगों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है। योजना शुरू नहीं होने से भीषण गर्मी में पानी के अभाव में कई गांवों में हाहाकार मचा हुआ है। स्थानीय लोग बताते हैं कि टंकी का निर्माण कराए जाने के बाद सोन नदी से पानी आपूर्ति करने के लिए बिछाई गई पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति शुरू नहीं किया गया है। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में लोगों को पीने की पानी की समस्या बढ...