साहिबगंज, अक्टूबर 8 -- बोरियो, प्रखंड के खैरवा पंचायत अर्न्तगत रामपुर बांसजोरी की ग्रामीण सड़क की हाल खास्ता है। गांव के बच्चों का स्कूल जाना कष्टदायक हो गया है। बारिश में सड़क कीचड़युक्त हो जाती है। ग्रामीणों की शिकायत है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि का कोई घ्यान नहीं है। गांव की आबादी लगभग 500 है। गांव के मुखिया का ध्यान अब तक सड़क की दशा की ओर नहीं गया है। गांव के ठाकुर सोरेन, कावले सोरेन,लखन मुर्मू, बाबूजी सोरेन, मुंशी बेसरा, मरांग बेसरा, अनिता हांसदा, झारपो सोरेन, बैजून किस्कू,कुंवर किस्कू आदि ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। स्कूल के बच्चे बेग माथे पर लेकर आते-जाते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीसीसी सड़क निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...