साहिबगंज, अगस्त 6 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के खैरवा पंचायत में सड़क की बदतर स्थिति पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताया है। ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर पीसीसी सड़क एवं पुलिया निर्माण की मांग किया है। ग्रामीणों ने बीडीओ को प्रेषित आवेदन में मांग किया है कि खैरवा मारीडीह जटलु टोला फुटबॉल मैदान के पास विकास ठाकुर के घर से लेकर प्रभु मुर्मू के घर के समीप तक सड़क की स्थिति बरसात में खराब है। बरसात में कीचड़ हो जाने के कारण सड़क पर चलना मुश्किल है। पुलिया भी क्षति ग्रस्त है। दैनिक कार्यो से आम जनता परेशान हैं। ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर पीसीसी सड़क एवं पुलिया निर्माण की मांग की है। आवेदन में प्रभु मुर्मू, शुशील सोरेन, रोहित मुर्मू, राजेन्द्र ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, शिव लाल ठाकुर, लखु मुर्मू आदि के हस्ताक्षर हैं। झारखंड राज्य मजदूर संघ (प्रजाता...