सीतामढ़ी, दिसम्बर 1 -- रीगा। रीगा-सीतामढ़ी पथ पर रविवार की देर रात खैरवा चौक के समीप तीन वाहन की आपस में भिड़ंत हो गई। इसमें दो वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दोनों वाहन में बैठे लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। डायल 112 पुलिस की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो और टाटा इंडिका कार सवार लोग सीतामढ़ी से किसी शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी क्रम में खैरवा चौक से पश्चिम धर्म कांटा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक हाइवा से घने कोहरे के कारण भिड़ंत हो गई। संभालते संभालते पीछे वाले गाड़ी भी असंतुलित होकर आपस में टकरा गयी। घटना में कुल पांच लोग जख्मी हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने सभी घायलों को सीतामढ़ी अस्पताल में पहुंचाया। घटना को लेकर रीगा के अपर थानाध्यक्ष रिया कुमारी ने बत...