अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- खैर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन विभाग के प्रयासों से अब खैर से मथुरा-वृंदावन पहुंचना और भी आसान हो गया है। सोमवार से यूपी रोडवेज द्वारा खैर से प्रतिदिन बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। सुबह 11 बजे और शाम 5 बजे चलने वाली यह बस टेटीगांव रोड स्थित केला करौली मंदिर के पास से यात्रियों को लेकर मथुरा-वृंदावन रवाना होगी। प्रारंभिक दिन 32 श्रद्धालुओं ने इस नई बस सेवा से सफर किया और उन्होंने इस सुविधा को लेकर खुशी जाहिर की। खैर के भाजपा जिला कोषाध्यक्ष व उद्यमी सुशील गर्ग तथा नगर महामंत्री कालीचरन शर्मा द्वारा 11 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को पत्र भेजकर इस मांग को उठाया गया था। शासन स्तर पर संज्ञान लिए जाने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक ने बस संचालन की अनुमति प्रदान की। नेता द्वय ने खैर की जनता...