छपरा, मार्च 12 -- छपरा। रिविलगंज प्रखंड के खैरवार पंचायत के खैरवार गांव में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन बुधवार को मुखिया मिक्की सिंह, प्रतिनिधि समाजसेवी मुन्ना सिंह,उप मुखिया संजय राम सहित उपस्थित ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान मुखिया मिक्की सिंह ने कहा कि सामुदायिक भवन नहीं होने से पंचायत के लोगो को शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था,जिसे 15 वी वित आयोग की राशि से निर्माण कराया गया है। पंचायत का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। इसके तहत पंचायत में आमजन के समस्या से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। वही मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी मुन्ना सिंह ने कहा सामुदायिक भवन के निर्माण में ग्रामीणों का सहयोग काफी रहा। इसके कारण सामुदायिक भवन बन पाया है। उप मुखि...