गोड्डा, अप्रैल 24 -- पथरगामा। बुधवार को पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरबनी मोड़ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी मोहम्मद रज्जाक अपने परिवार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोड्डा थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव जा रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खैरबनी मोड़ के पास अचानक एक साइकिल सवार बिना संकेत दिए अपनी दिशा बदलने लगा। इससे मोटरसाइकिल चालक मो. रज्जाक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा, जिससे मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई और सभी सवार घायल हो गए। घायलों में मो. रज्जाक की पत्नी यासमीन खातून (26 वर्ष), पुत्र मोहम्मद फुरकान (ढाई वर्ष), और पुत्री जूही खातून (4 वर्ष) शामिल हैं। ग्रामीणों की तत्परता से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से पथरगामा सामु...