जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- जमशेदपुर प्रखंड की लोवाबासा पंचायत अंतर्गत खैरबनी गांव में खैरबनी विकास समिति ने दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो नेता और जिला पार्षद प्रतिनिधि पिंटू दत्ता उपस्थित हुए। विजेता बनी जय झारखंड टीम को पिंटू दत्ता ने नगद 30 हजार रुपए और एक बड़ा खस्सी देकर पुरस्कृत किया। उप विजेता पापलु स्पॉटिंग को नगद 20 हजार रुपये और खस्सी, तृतीय स्थान एसएससी सीधाडांगा को और चौथे स्थान पर रही सागुण ब्रदर भाटिन को 10-10 हजार रुपये देकर कमेटी के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर रवि धीवर और हरिपद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...