दुमका, सितम्बर 22 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया। थाना क्षेत्र के नयाडीह पंचायत अंतर्गत खैरबनी गांव में रविवार की देर रात अज्ञात लुटेरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों के गहने व नकदी की चोरी कर ली। घटना रात करीब साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है। गृहस्वामिनी रीता देवी, जो अपने परिवार के साथ दुमका में रहती हैं, उन्हानें बताया कि रात करीब 1 बजे ग्रामीणों ने फोन कर चोरी की सूचना दी। गांव पहुंचने पर देखा कि घर लगे तीनों ताले टूटे हुए थे और अलमारी से गहने व नकदी गायब थे। चोर सोने-चांदी के आभूषण समेत लगभग 25 हजार रुपये नकद ले उड़े। लूटे गए सामानों में दो सोने के कंगन, दो अंगूठियां, चार जोड़ी कान के टॉप्स, तीन फुटकी, चांदी का कमरबंद, छह पायल, चार पोरिया, दो सिकरी, एक उंड खोसा, पांच चांदी के सिक्के और अन्य आभूषण शामिल हैं। कुल मिलाकर लगभग चार लाख रुपय...