घाटशिला, फरवरी 16 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड की खैरबनी पंचायत में शनिवार को जिले से आये वरीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान डीएसओ एवं बीडीओे के संयुक्त तौर पर विभिन्न योजनाओं को देखा एवं इन योजनाओ मे तेजी लाने को निर्देश दिया। इस दौरान खैरबनी पंचायत के उप स्वास्थ्य केन्द्र की निरीक्षण में बिजली एवं पानी की अव्यवस्थित देख उसे सुधारने की निर्देश दिए तथा 15वीं वित्त राशि से निर्मित शंख नदी पर बन रहे गार्डवाल को देखा। इसके उपरांत खैरबनी पंचायत भवन के 15 वीं आयोग की पूंजी रिकार्ड देखा तथा खैरबनी लैम्पस भवन को देखा एवं खैरबनी 02 की आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें बिजली की अव्यवस्था देख संबंधित पदाधिकारी को जमकर फटकार लगायी। इस क्रम में अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्र की 17 तरह की रजिस्टरों की जांच भी की ए...