घाटशिला, अगस्त 10 -- पोटका। प्रखंड की पोड़ाडीहा पंचायत के खैरपाल में शनिवार को यूथ क्लब खैरपाल के द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज नारियल और फीता काट कर जिला परिषद सूरज मंडल और युवा नेता पलटू मंडल ने नारियल फोड़कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य हमारे युवाओं को खेल के माध्यम से एकजुट करना एवं प्रतिभा को आगे बढ़ाना है। इस प्रतियोगिता का कल रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मैच उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से यूथ क्लब के नीतीश दास, रमेश मोदक, शुभोजित पाल, पवित्रों दास, सुजय पाल, बासुदेब दास, रोहित पाल, अभिषेक नायक, राहुल राणा, सौरभ पाल, दीपक दास, सहित अनेक...