अल्मोड़ा, अप्रैल 30 -- लंबे समय से बदहाल हल्द्वानी स्टेट हाईवे में खैरना से लेकर रानीखेत तक सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है। लोग लंबे समय से सड़क सुधारीकरण की मांग कर रहे थे। इधर, चिलियानौला पालिका की सड़क के गड्ढों पर भी डामर का मरहम लग चुका है। हल्द्वानी स्टेट हाईवे के तहत खैरना से लेकर रानीखेत तक मोटर मार्ग की हालत लंबे समय से दयनीय बनी हुई थी। रानीखेत से मैदान को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क होने के कारण इस सड़क पर वाहनों की अत्यधिक आवाजाही रहती है। जगह जगह गड्ढे होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोग सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर कई बार विभाग को पत्राचार कर चुके थे। एई प्रांतीय खंड लोनिवि रानीखेत अजय टम्टा ने बताया कि सड़क पर डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं, चिलियानौला पालिका में गड्ढों...