नैनीताल, फरवरी 15 -- गरमपानी। शिवरात्रि पर्व के नजदीक आते ही कावड़ियों का गंगाजल लाने को हरिद्वार जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। खैरना बाजार से शनिवार को 9 कांवड़ियों का पहला दल कावड़ लेने हरिद्वार रवाना हुआ। कांवड़ यात्री महेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रा 8 वर्षों से लगातार की जा रही है। शिवरात्रि के दिन यात्रा के पहुंचने पर गांव के शिव मंदिर में जलाभिषेक कर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यात्रा में हरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मोहन बिष्ट, खड़क सिंह, चंदन सिंह, नन्दा बल्लभ, दीप चंद्र, धर्मेंद्र सिंह, विजय बिष्ट शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...