नैनीताल, अगस्त 16 -- गरमपानी, संवाददाता। पहाड़ से होकर गुजरने वाली सड़कों के लिए बारिश और दरकते पहाड़ मुसीबत बने हुए हैं। खैरना-रानीखेत हाईवे पर कनवाड़ी की पहाड़ी से बीते शुक्रवार तड़के भारी मात्रा में मलबा गिर गया। जिससे करीब 10 घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा। यात्रियों को मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा, जबकि कई लोग मलबे को पार कर पैदल ही निकल गए। खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग के कनवाड़ी की पहाड़ी से शुक्रवार सुबह अचानक भारी मलबा आने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। देखते ही देखते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कई किमी लंबी लाइन लग गई। सूचना पर दो जेसीबी की मदद से मार्ग को खोलने का कार्य शुरू किया गया। करीब 10 घंटे बाद मलबे को हटाया जा सका। मार्ग बंद होने के चलते बसों और छोटे वाहनों में बैठे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्र...