अल्मोड़ा, अगस्त 10 -- जिले में रविवार को खैरना-रानीखेत राज्य राजमार्ग समेत सात सड़कों पर यातायात बाधित हो गया। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों से जूझना पड़ा। ग्रामीण सड़कों पर यातायात बंद होने से उनका मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया। रविवार सुबह खैरना-रानीखेत राज्य राजमार्ग पर मलबा आ गया। इस कारण एसएच पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। 12 बजे जेसीबी की सहायता से सड़क पर आए मलबे को हटाया जा सका। तब जाकर यातायात शुरू हुआ। वहीं, अन्य जिला मार्ग जालली-मांसी पर भी रविवार को आवाजाही बंद रही। इसके अलावा पांच ग्रामीण सड़कों खैराड़ी बिष्ट, ऊंटी कलोनी, देघाट-जौंरासी, गगास-उड़ी-महादेव, महटाना पर भी मलबा आ गया। इस कारण इन सड़कों पर भी यातायात ठप पड़ गया। इससे सड़क से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा। कई गांवों का मुख्य मार्गों ...