अल्मोड़ा, सितम्बर 19 -- सल्ट। मोहान स्थित वैली ब्रिज की मरम्मत कार्य के चलते 21 व 22 सितम्बर को दो दिन तक खैरना-रानीखेत-मोहान राज्य राजमार्ग पर आवाजाही बंद रहेगी। लोगों को अतिरिक्त फेरा लगाकर यातायात करना होगा। एक साल पहले खैरना-रानीखेत-मोहान राज्य मार्ग 14 पर स्थित ब्रिटिश कालीन पुल के ध्वस्त होने के बाद विभाग ने वैली ब्रिज का निर्माण कर यातायात शुरू कराया था। अब इस वैली ब्रिज के मरम्मत का कार्य किया जाना है। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग की ओर से 21 व 22 सितम्बर को राज्य राजमार्ग पर यातायात बंद करने का निर्णय लिया गया है। इन दो दिनों में इस मार्ग से जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्ग चिम्टाखाल-भौनखाल-भतरौंजखान से होकर गुजरना पड़ेगा। इस कारण भतरौंजखान, भिकियासैंण, रानीखेत आदि स्थानों को जाने वाले वाहनों को करीब 12 किलोमीटर का...