नैनीताल, अगस्त 9 -- गरमपानी। बारिश के चलते खैरना बाजार में पिछले एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति बाधित है। जगह-जगह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से बाजार में पेयजल की किल्लत बनी है। जिससे लोग आसपास के जल स्रोतों से पानी लाने को मजबूर हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को हो रही है, जिन्हें पानी की जरूरत पूरी करने को वाहनों में पानी ढोना पड़ रहा है। लोगों और कारोबारियों ने जल संस्थान से जल्द आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में सामान्य जीवन बहाल हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...