नैनीताल, नवम्बर 22 -- गरमपानी। खैरना पुल के समीप शनिवार शाम भवाली कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। भवाली सीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने को नियमित रूप से ऐसे अभियान संचालित किए जा रहे हैं। कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत आगामी दिनों में भी चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। अभियान के दौरान एसआई हर्ष बहादुर पाल, एसआई मनोज अधिकारी, एसआई मोहम्मद आसिफ खान, कांस्टेबल आनंद राणा, जगदीश धामी, दर्शन चौधरी और चंदन सिंह आदि जुटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...