नैनीताल, दिसम्बर 8 -- गरमपानी। खैरना चौकी में सोमवार दोपहर नव नियुक्त एसआई रमेश पंत ने क्षेत्रीय व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बाजार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पर चर्चा की। बैठक में बाजार में लगने वाले जाम की समस्या को प्राथमिकता के साथ उठाया गया। एसआई पंत ने बताया कि खैरना पुल के पास अब वाहनों की पार्किंग केवल एक दिशा में ही की जाएगी, जिससे मुख्य मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। उन्होंने टैक्सी चालकों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने वाहन निर्धारित टैक्सी स्टैंड में ही खड़ा करें और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अनावश्यक पार्किंग न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि बाजार में अवैध या आड़ा तिरछा वाहन खड़ा कर जाम की स्थिति पैदा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहनों में जैमर लगाने के साथ चालकों पर नियमानुसार द...