नैनीताल, दिसम्बर 26 -- गरमपानी। बेहतर पुलिसिंग करते हुए उत्कृष्ट योगदान देने वाले खैरना चौकी में तैनात कांस्टेबल राजेंद्र सती को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। एसएसपी ने उनके द्वारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने, आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार और कर्तव्यों के निर्वहन में दिखाई गई ईमानदारी और तत्परता की सराहना की। कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी विभाग की कार्यप्रणाली को मजबूत करते हैं और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...