सिमडेगा, नवम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर के खैरनटोली स्थित मैदान में शुक्रवार से तबलीगी जमात का तीन दिवसीय इज्तेमा शुरू होगा। धार्मिक आयोजन में राज्य के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और उलेमा-ए-कराम के पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इज्तेमा स्थल पर वजूखाना, शौचालय, रोशनी एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है। तीन दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक सम्मेलन में वक्ता पैगम्बर मोहम्मद साहब के बताए अनुसार जिंदगी गुजारने के तौर-तरीकों और नेक राह पर चलने की सीख देंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम में बिहार, जमशेदपुर, रांची समेत विभिन्न स्थानों से उलेमा-ए-कराम बतौर वक्ता हिस्सा लेंगे। तीनों दिनों तक सुबह से शाम तक धार्मिक प्रवचन ...