मेरठ, सितम्बर 21 -- घंटाघर क्षेत्र में शनिवार को फाल्ट के चलते खैरनगर समेत आसपास के इलाके में पांच घंटे से अधिक बिजली गुल रही। दोपहर 12 बजे फाल्ट हुआ था। शाम 5.45 बजे के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई, लेकिन 15 मिनट बाद ही बिजली फिर गुल हो गई। देर रात तक बिजली गुल रही। कई दवा व्यापारी दुकानें, प्रतिष्ठान बंद कर घर चले गए। व्यापारी जनीश कौशल और मोइनुद्दीन गुड्डू का कहना है कि बिजली आपूर्ति के ऐसे ही हालात रहे तो शाम पांच बजे ही बाजार बंद कर व्यापारियों को जाना पड़ेगा। रजनीश कौशल ने कहा कि दवा बाजार में बिजली नहीं होने से वैक्सीन खराब हो रही हैं। व्यापारी मोइनुद्दीन गुड्डू ने बताया कई बार क्षेत्र में तार बदले गए, लेकिन बार-बार फॉल्ट होने से बिजली गुल हो रही है। व्यापार चौपट हो रहा है। भाकियू नेता मोहिसन एवं कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव एसके ...