मेरठ, अक्टूबर 1 -- मेरठ। खैरनगर चौराहे पर सोमवार देर रात बदमाशों ने पान की दुकान के शटर उखाड़कर सिगरेट के पैकेट और हजारों रुपए की नगदी चोरी कर ली। मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे व्यापारी ने शटर उखड़ा देखा तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। चोरी की वारदात के बाद व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस के रात्रि गश्त पर सवाल खड़े किए। साथ ही घटना का खुलासा ना होने पर बाजार बंद करने की चेतवानी भी दी। देहलीगेट के खैरनगर निवासी बशीरुद्दीन ने बताया कि खैरनगर चौराहे पर छोटे पान वाले के नाम से उसकी 50 साल पुरानी दुकान है। रोजाना की तरह सोमवार रात करीब 11 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए। देर रात बदमाशों ने दुकान का शटर उखाड़कर 50 हजार रुपए कीमत की सिगरेट और गल्ले से 12 हजा...