फिरोजाबाद, मई 4 -- फिरोजाबाद। थाना खैरगढ पुलिस ने शुक्रवार को शिवा की पीट पीट कर की गई हत्या के चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार थाना खैरगढ ने चेकिंग के दौरान पुलिस बल के साथ हत्या करने के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनको मलिकपुर से गाँव बैरनी जाने वाले रास्ते पर पडने वाले शिव मन्दिर के पास से पकड़ा है। पुलिस ने अरविन्द पुत्र बंगाली सिंह, ब्रजेश पुत्र बंगाली सिंह, ओम पुत्र अरविन्द, रजत पुत्र अरविन्द समस्त निवासी मलिकपुर थाना खैरगढ को पकड़ा है। उनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 3 डंडा व एक रस्सी बरामद किए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने रस्सी से बांध कर शिवा पुत्र महेश के साथ लाठी डंडों से मारपीट की थी। जिससे शिवा गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार को सीएचसी खैरगढ लाया गया। जहाँ पर डा...