फिरोजाबाद, नवम्बर 7 -- जनपद में राज्य स्तरीय टीम के निरीक्षण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गई है। गुरुवार की रात्रि को डिप्टी सीएमओ द्वारा सामुदायिक चिकित्सा केंद्र खैरगढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ सफाई के साथ-साथ चिकित्सा सेवाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद एमओआईसी को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामबदन राम के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर मौहम्मद फारुक ने अपनी टीम के साथ सामुदायिक चिकित्सा केंद्र खैरगढ़ पहुंचकर चिकित्सा सेवाओं के अलावा वहां की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने वार्डों में मरीजों विशेष कर गर्भवती महिलाओं एवं प्रसूताओं के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर मौजूद एमओआईसी डॉक्टर कृति गुप्ता को सफाई व्यवस्था और बेहतर बनाने ...