अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़। खैर, गभाना व इगलास तहसील के उप निबंधन कार्यालय के लिए प्रशासन ने जमीन तलाशनी शुरू कर दी है। जल्द ही जमीन चिन्हित होते ही आगे की कार्यवाही शुरू होगी। जिले की पांच तहसील में सात उप निबंधक कार्यालय हैं। इनमें कोल तहसील में तीन व अन्य तहसीलों में एक-एक कार्यालय संचालित है। निबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन सात कार्यालयों में से चार कार्यालय निबंधन विभाग की भूमि पर संचालित हैं। इसमें कोल तहसील के तीन व अतरौली तहसील का उप निबंधन कार्यालय विभाग के भवन में संचालित हैं। वहीं, खैर, गभाना व इगलास तहसील के उप निबंधन कार्यालय अन्य विभागों के भवनों में संचालित हैं। शासन स्तर से उप निबंधन कार्यालय के लिए जमीन चिन्हित किए जाने का पत्र बीते दिनों प्रशासन को भेजा गया। जिसमें भवन निर्माण के लिए तत्काल भूमि उपलब्ध कराने की ...