जहानाबाद, जुलाई 13 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के खगरिया विगहा इरकी टोला के निवासी संजय यादव नामक एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया जिनका इलाज कराया जा रहा है। इस संबंध में उनकी पत्नी सुनीता देवी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें पांच लोगों का आरोपित किया गया है। प्राथमिकी की सूचक ऊक्त महिला ने पुलिस को बताया है कि उनके पति अपने गांव से सब्जी लाने के लिए इरकी जा रहे थे। इस दौरान रास्ते मे एक रंगरूट ने उनसे खैनी मांगा।उनके पति ने कहा कि वे खैनी नहीं खाते और खानी देने से इनकार किया। इसी बात पर लाठी - डंडे से उनके साथ मारपीट की गई। बीच बचाव करने के दौरान उनके पति वहां से भागे, जिनका इलाज किया जा रहा है। इलाज के कारण ही एक दिन बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस को यह भी बताया गया कि एक आरोपित लड़कियों क...