रांची, अक्टूबर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा भवानी नगर के रहने वाले दयानंद यादव द्वारा खैनी देने से इंकार करने पर अपराधियों ने उन्हें बुरी तरह से मारकर जख्मी कर दिया। घटना सोमवार की है। दयानंद यादव ने सड्डू अंसारी समेत तीन के विरूद्ध डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दयानंद यादव ने पुलिस को बताया कि सड्डू अंसारी अक्सर उनकी दुकान में आकर मुफ्त में खैनी लेता था। सोमवार को जब वह खैनी की मांग की तो उन्होंने मुफ्त में देने से इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपी सड्डू अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बैट व अन्य चीजें से मारकर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। आसपास में मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए। इलाज के बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान...