बोकारो, जनवरी 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। प्लस टू उच्च विद्यालय चन्दनकियारी व मध्य विद्यालय चंदननकियारी में तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को तम्बाकू से होने वाले जनित रोगों से अवगत कराया गया। साथ ही सभी को तम्बाकू छोड़ने के लिए परामर्शी सेवा के साथ साथ तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया गया। जिला परामर्शी मो असलम द्वारा बताया गया कि भारत में मुंह का कैंसर एक बढता हुआ गम्भीर समस्या है जो मौत का कारण बनता है। झारखंड में कुल आबादी का लगभग 38.9 प्रतिशत लोग तम्बाकू किसी न किसी रूप में लेते हैं, जिसमें 59.7 प्रतिशत पुरूष है और 17 प्रतिशत महिलायें है। 59.7 प्रतिशत पुरूष में 26 प्रतिशत लोग झारखण्ड में सिर्फ और सिर्फ खैनी का सेवन करते हैं जोकि मुंह के कैंसर का एक म...