सीवान, अगस्त 1 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध भगवती देवी स्थान खेढ़वां में शुक्रवार को आयोजित होने वाले मेले को लेकर गांव सज-धजकर तैयार है। गांव के भगवती के स्थान के आसपास आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मेले में लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी आवश्यक तैयारियां की गईं हैं। मेला परिसर में कई दिनों से विभिन्न प्रकार की दुकानें सजाई जा रही थीं। प्रसाद, सिंदूर, बतासा, जिलेबी व अन्य मिठाईयों, परचून, लकड़ी व लोहे के बने सामानों की दुकानें सज गईं हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, मौत का कुंआ व अन्य खेल-तमाशे लगाए गए हैं। मेला में आसपास के क्षेत्रों के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें लगा रखी हैं। मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गई है। मेले के सफल आ...