गुड़गांव, अक्टूबर 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव कुकरौला में खेड़की दौला टोल प्लाजा के स्थानांतरण के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। टोल प्लाजा स्थानांतरण के डिजाइन में परिवर्तन किया है। इसके चलते नए सिरे से इस्टीमेट बनाया जा रहा है। पहले इसके निर्माण में करीब 18 करोड़ की लागत आई थी, जो नए डिजाइन के तहत कम होने का अनुमान है। अगले महीने तक डिजाइन तैयार हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने खेड़की दौला टोल प्लाजा को पचगांव में स्थानांतरित करने की योजना बनाई थी। इसके तहत 18 करोड़ रुपये का इस्टीमेट बनाया गया था। पचगांव में टोल प्लाजा का निर्माण शुरू हो गया था, लेकिन ग्रामीणों ने इसके विरोध में महापंचायत का आयोजन किया था। इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए ...