गुड़गांव, जुलाई 3 -- गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा को पचगांव में जल्द स्थानांतरित(शिफ्ट) किया जाए। यह निर्देश गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के स्थानीय अधिकारियों को दिए। बुधवार शाम को सेक्टर-44 स्थित जीएमडीए कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी। इसमें एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सफी, परियोजना अधिकारी योगेश तिलक और आकाश पाधी मौजूद रहे। जीएमडीए से मुख्य अभियंता अरुण धनखड़, आरके जांगड़ा, अधीक्षक अभियंता फैजल इब्राहिम, सुधीर रनसीवाल आदि मौजूद थे। बैठक में पहला मुद्दा खेड़की दौला टोल प्लाजा के स्थानांतरण का रहा। एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि छह-छह लेन का टोल प्लाजा बनाने की योजना है। इस योजना पर काम तेजी से किय...