छपरा, अक्टूबर 16 -- भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव बिहार की छपरा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वे अपनी पत्नी चंदा यादव की जगह खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे। दरअसल, लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी चंदा देवी को छपरा से टिकट दिया था। खेसारी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह अपनी पत्नी को चुनाव लड़ने के लिए मना रहे हैं। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि तकनीकी पेच आने से पत्नी की जगह छपरा से खेसारी खुद राजद के सिंबल से नामांकन करेंगे। भोजपुरी गायक एवं अभिनेता खेसारी लाल यादव के लालू परिवार से अच्छे संबंध माने जाते हैं। पिछले दिनों पटना में उन्होंने तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उसके बाद से खेसारी के बिहार चुनाव में राजद के टिकट पर लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, मीडिया से बातचीत में खेसारी ने कहा था कि व...