नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव पर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की एंट्री हो गई है। उन्होंने अपने हालिया बयान में कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में पत्नी चंदा देवी का उम्मीदवार बनने के लिए मना रहे हैं। खेसारी ने कहा कि अगर उनकी पत्नी नहीं मानीं तो वह तेजस्वी यादव के लिए प्रचार करेंगे। एएनआई को दिए बयान में उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं उनकी पत्नी चुनाव मैदान में उतरें। खेसारी ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं चार दिन से अपनी पत्नी को मना रहा हूं कि चुनाव लड़ लो, अगर वो मान गईं तो नामांकन दाखिल करेंगे, नहीं तो बस भइया (तेजस्वी यादव) के लिए प्रचार करूंगा।"

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...