नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Bihar Chunav 2025: छपरा विधानसभा सीट इस बार बिहार की सबसे चर्चित सियासी जंग बन चुकी है। वजह हैं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और अब आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव, जिनकी लोकप्रियता गांव से लेकर गली तक फैली है। लेकिन छपरा की राजनीति सिर्फ स्टारडम से नहीं, बल्कि जातीय समीकरणों और परंपरागत वोट बैंक से तय होती रही है और यही खेसारी के लिए असली चुनौती है।छपरा में क्या जातीय समीकरण? इस सीट का जातीय ढांचा बेहद निर्णायक है, लगभग 90,000 बनिया मतदाता, 50,000 राजपूत, 45,000 यादव, 39,000 मुस्लिम और करीब 22,000 अन्य मतदाता हैं, जिनमें अनुसूचित जाति और कारीगर वर्ग शामिल हैं। अब तक छपरा की सियासत पर राजपूत और यादव जाति का दबदबा रहा है। 1965 से 2014 तक इस सीट से या तो यादव या राजपूत विधायक ही चुने गए।क्या खेसारी तोड़ेंगे पुराना सि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.