नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं सेबे की राजनीति और चुनावी समीकरणों में नए-नए चेहरे दस्तक दे रहे हैं। इन दिनों सबसे चर्चित नामों में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की पत्नी चंदा देवी का नाम सामने आया है। चर्चा है कि राजद की ओर से उन्हें छपरा सीट से टिकट दिया जाएगा। हालांकि आरजेडी उम्मीदवार सूची जारी होने के बाद ही तस्वीर पूरी तरह साफ होगी, लेकिन क्षेत्र में सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि चंदा देवी चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। खेसारीलाल यादव भी बीते कुछ सालों से राजनीतिक चर्चाओं में रहते रहे हैं। इस बार उनके खुद के चुनाव लड़ने को लेकर भी अटकलें तेज हैं, लेकिन न्यूज 18 बिहार-झारखंड की रिपोर्ट की मानें चंदा देवी जो छपरा से सियासी मैदान में उतर सकती हैं।मैथिली ठाकुर भाजपा के टिकट से लड़ सकती हैं चुनाव...