बांका, मार्च 6 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बांका के जदयू सांसद गिरिधारी यादव ने बुधवार को लगातार मिल रही ग्रामीणों की शिकायत पर खेसर बाजार से तारापुर जाने वाली सड़क में चल रहे कार्य का जायजा लिया। इस मार्ग के गुलनी, कुशाहा, भलुआ, बोधनगर, इटवा, परमानंदपुर, भारतशिला, बहोरना के ग्रामीणों ने माननीय सांसद से सड़क के निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता करने का आरोप लगाया था। जैसे की सड़क में पीसीसी कार्य करने के बाद ढलाई पर पानी नहीं देने, लोकल मेटल से केम्बर भरने, घटिया ढलाई की वजह से पीएससी में दरारें आना, जीएसबी डस्ट की जगह लोकल बालू का उपयोग करने आदि का आरोप लगाया था। जिस पर संसद ने इन गांवों का दौरा कर ग्रामीण भूषण सिंह, पवन सिंह, पंकज शर्मा, मुखिया किसलय कुमार, मुखिया जगन्नाथ साह, मुखिया विनय यादव, बैद्यनाथ यादव, ब्रह...