बांका, फरवरी 18 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय फुल्लीडुमर एवं प्लस टू उच्च विद्यालय खेसर परीक्षा केंद्र पर सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण शुरू हुई। खेसर केंद्र के केंद्राधीक्षक हरिद्वार कुमार ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय पाली के हिंदी एवं उर्दू विषय की परीक्षा में पहली पाली में 637 में से 07 एवं दूसरी पाली में 640 में से 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा संचालन में उपकेंद्राधीक्षक आशीष कुमार, सहायक शिक्षक नवल किशोर पंडित, राजीव कुमार सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। वहीं फुल्लीडुमर केंद्र के केंद्राधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यहां पहली पाली के 514 में से 5 एवं दूसरी पाली में 479 में से 9 छात्राएं अनुपस्थिति रही। दोनों परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिए बनाए गए हैं। जहां फुल्लीडुमर केंद्र पर ...