बांका, मार्च 2 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। शनिवार को फुल्लीडुमर एवं खेसर थाने पर अलग-अलग समय में सीओ मनोज कुमार की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। फुल्लीडुमर थाना पर थानाध्यक्ष बबलू कुमार की उपस्थिति में थाना क्षेत्र के कैथा गांव निवासी गोरेलाल यादव एवं सोनी देवी के बीच जमीन विवाद की सुनवाई की गई। जिसमें दोनों पक्षों की सुनने के बाद मामले को सिविल कोर्ट में दायर करने के निर्देश के साथ मामले का निष्पादन कर दिया गया। जबकि धावावरण गांव के रामानंद यादव एवं ईश्वर यादव के बीच मे द्वितीय पक्ष की अनुपस्थिति पर अगले जनता दरबार में आने के लिये नोटिस तामिला किया गया। वहीं खेसर थाने पर आयोजित जनता दरबार में थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण की उपस्थिति में पथलकुड़िया गांव के वकील राय एवं बीरो राय के बीच जमीन विवाद की सुनवाई करते हुए प्रथम...